नपं ने माइकिंग कर लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरुक

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल के निर्देश पर चार पहिया वाहन पर लाउडस्पीकर लगाकर कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

इसके माध्यम से यह बताया गया कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष या इससे ऊपर के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड-19 का टीका जरूर लगवाएं। साथ ही मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करें।

मास्क का उपयोग नहीं करने पर दंडात्मक कारवाई के साथ जुर्माना की वसूली की जाएगी। जागरुकता अभियान में सुनील मिस्त्री, चालक सिकंदर कुमार, सहायक रविंदर कुमार के शामिल रहे।