नगर पंचायत ने नाला को कराया अतिक्रमणमुक्त

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमित नाला को खाली करा कर वार्ड-8 के मुहल्ले वासियों को राहत प्रदान किया गया। नपं के कर्मी सुबह ही जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे तथा अतिक्रमित नाले की सफाई शुरू की। साथ ही नाला में भरी मिट्टी निकाली।

कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल ने बताया कि शहर की आधी आबादी का नाला वार्ड नम्बर-8 मे बड़ी दुर्गा देवी स्थान के पास एवं धर्मशाला के पास अवस्थित खाता नम्बर 42 प्लौट 372 रकबा 65 डिसमिल जो गैरमजरुआ आम मे गिरता है। इसके बाद यहां से जल निकासी के सभी रास्ते अतिक्रमित हो चुके है। साथ ही उक्त प्लौट के अधिकांश भूमि भी अतिक्रमित हो चुकी है तथा शेष भूमि का अतिक्रमण करने का प्रयास जारी था।

नाले का बहाव नही होने की स्थिति मे नाले से निकल रहे सडांध से मुहल्ले के खासकर अधिकांश बच्चे बीमार रहते है। इधर कुछ दिनो से अतिक्रमण तेजी से किया जा रहा था। जबकि इसी स्थल के पास कन्या उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय है, जहां हजारो छात्राएं रोज पढ़ने आती है। जानकारी मिलते त्वरित कार्रवाई कर नाला को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। बहुत जल्द ही नाला का निर्माण करा दिया जाएगा।