नाबार्ड व उद्यान विभाग के अधिकारियों ने मछली पालन व मशरूम उत्पादन पर दिया बल

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के प्रखंड कृषि सभागार में नाबार्ड के पदाधिकारी सुशील कुमार एवं उद्यान पदाधिकारी ने मशरुम, मछली पालन करने के इच्छुक किसानों के साथ बैठक की।

अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष शिवरंजन शर्मा ने की। नाबार्ड एव उद्यान पदाधिकारी ने उपस्थित महिलाओं को मशरूम की खेती करने पर बल दिया। कहा कि मशरूम का ऊत्पादन कर स्वालबी बने। मछली पालन में काफी लाभ है। समूह बनाये, किसानों को जागरूक कर प्रशिक्षित किया जायेगा। इच्छुक किसानों को हर तरह से सहायता की जायेगी। इस अवसर पर राजीव रंजन मिश्र, अभय, सुधीर, नवीन शर्मा, अरूण शर्मा, रामध्यान शर्मा, विरेन्द्र यादव, प्रतिमा, पानपति आदि उपस्थित थे।