टीचर सुसाइड के केस में आरोपी शिक्षक की मां ने बेटे को बताया बेकसूर, एसपी से की न्याय की गुहार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद शहर में रविवार की शाम एक कोचिंग के अंग्रेजी शिक्षक शम्भू कुमार द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में दो कोचिंग संचालकों पर प्राथमिकी के बाद एक आरोपी अंग्रेजी शिक्षक भरत कुमार की मां सुनीता देवी ने अपने बेटे को बेकसूर बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस कप्तान को दिए आवेदन में आरोपी की मां ने कहा है कि मेरा पुत्र दोनों पैर से विकलांग है। उसकी विकलांगता 85 प्रतिशत है। वह औरंगाबाद में अंग्रेजी एक कोचिंग चलाता है। मेरा बेटे की हत्या या आत्महत्या में कोई भूमिका नहीं है।

इसके बावजूद मुकदमे में मेरे बेटे का नाम शामिल करना एक साजिश है। एसपी से मामले की उचित जांच कर न्याय की गुहार लगाते हुए मां ने कहा है कि मेरा बेटा मानसिक रूप से काफी परेशान है।