मुजफ्फरपुर(लाइव इंड़िया न्यूज18 ब्यूरो)। मुजफ्फरपुर जिले के सिटी एसपी राजेश कुमार के पुत्र राजवीर शेखर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुर्घटना वैशाली जिले में सड़क किनारे रूप बसंत लाइन होटल के पास दो गाड़ियों की आमने सामने टक्कर में हुई। जिसमें राजवीर शेखर की मौत हो गई व एक अन्य घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
हादसा सदर थाना के मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर दौलतपुर-देवरिया में हुआ है। इस हादसे में जहां एसपी के पुत्र राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त बुरी तरह से घायल है जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल अंगद कुमार ने बताया कि वह पटना से मुजफ्फरपुर एसपी आवास जा रहा था हालांकि यह दुर्घटना जिले के दौलतपुर में हुई जो कि हाजीपुर- मुजफ्फरपुर फोरलेन पर है। वहीं उनकी चार पहिया वाहन बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घायल अंगद के मुताबिक जब वे दोनों कार से जा रहे थे तभी किसी गाड़ी ने सामने से चकमा दिया जिसके कारण कार पानी भरे गड्ढे में चली गई। मधेपुरा के रहने वाले अंगद कुमार के अनुसार उस वक्त राजवीर शेखर ही गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। छठ के दिन हुई इस घटना से लोग गमगीन हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची है। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है साथ ही फिलहाल इस मामले की छानबीन में जुटी है।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)