औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव थाना क्षेत्र के गंगटी गांव स्थित उत्तर कोयल नहर पुल के पास से गुरुवार की रात में 35 वर्षीय युवक भीम कुमार की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। मृतक युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेड़िया कपसिया गांव निवासी जयराम साव का पुत्र था। पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
http://कोविड प्रोटोकाॅल को ठेंगा दिखा मारपीट के बीच हुआ पूर्व सीएम के नाम पर बने पार्क का लोकार्पण
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि भीम की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। हत्या में शामिल मृतक के गांव के ही मुन्ना साव को गिरफ्तार किया गया है। हत्या में शामिल गांव के ही राजाराम साव फरार है। गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि राजाराम की पत्नी से मृतक का अवैध संबंध हो गया था। इसकी जानकारी राजाराम को हो गई थी। राजाराम बाहर में नौकरी करता है और उसकी पत्नी घर पर रहती है। लॉकडाउन के दौरान राजाराम के घर आ जाने पर उसे पूरे मामले की जानकारी मिली।
जानकारी के बाद वह भीम की हत्या करने की योजना बनाई और योजना के तहत उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के पहले मुन्ना एवं राजाराम ने भीम को यह कहकर घर से लेकर निकले थे की अब हमलोगों के बीच कोई विवाद नहीं है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मुन्ना ने हत्या के संबंध में राज खोला है। बता दें कि भीम की हत्या करने के बाद शव को देव थाना क्षेत्र के गंगटी गांव के पास कोयल नहर के चाट के झाड़ी में फेंक दिया गया था। शुक्रवार सुबह में पुलिस ने शव को बरामद किया था। मृतक के गले में सामान बांधने वाला रब्बर लिपटा था। जिससे यह आशंका जताई गई थी की उसी रब्बर वाली रस्सी से युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की बाइक को बरामद किया था। बरामद बाइक मदनपुर थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी मृतक के बहनोई का था।