औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने औरंगाबाद एवं गया जिले में यूरिया खाद की कमी के प्रति रसायन एवं उर्वरक आपूर्ति मंत्री मनसुख मांडविया का की ध्यान आकृष्ट कराया है।
केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है कि इस वर्ष बेहतर बारिश से धान की अच्छी पैदावार की उम्मीद से किसान उत्साहित है परंतु मेरे संसदीय क्षेत्र के औरंगाबाद और गया जिले में यूरिया की भारी कमी है। दोनों जिले में निर्धारित कोटे का मात्र 20-25 प्रतिशत यूरिया ही अभी तक उपलब्ध हो पाया है। अगस्त का महीना खरीफ की फसल के लिहाज से सबसे मुख्य अवधि है। इसमें यूरिया की उपलब्धता अति महत्वपूर्ण हैं। औरंगाबाद जिले में अगस्त माह में 6650 एमटी के विरुद्ध मात्र आधार मात्र आधा रेक यूरिया इफको के माध्यम से उपलब्ध हो सका है। वही गया जिले के 10 जुलाई को 1000 एमटी यूरिया उपलब्ध कराया गया था। इस परिस्थिति में यूरिया की भारी किल्लत से हमारे अन्नदाता हमारे किसान बहुत परेशान हैं एवं सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ उनमें भारी रोष है।
औरंगाबाद जिले में उर्वरक की भारी कमी के विषय में औरंगाबाद के जिलाधिकारी के पत्र के आलोक में कृषि निदेशक ने संयुक्त निदेशक परिचालन रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार को 11 अगस्त को पत्र के माध्यम से उर्वरक की आपूर्ति अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर करने हेतु अनुरोध भी प्रेषित किया है। औरंगाबाद जिले के संबंध में एक गौर करने की बात यह भी है कि यहां केवल इफको का ही रेक लग रहा है एवं निजी उर्वरक कंपनियों का रेक अन्य जिलों में लगने से औरंगाबाद जिले में उर्वरकों का आवंटन सही से प्राप्त नहीं हो रहा है। साथ ही थोक उर्वरक विक्रेताओं को औरंगाबाद जिला स्थित गोदाम तथा उर्वरकों को ले जाने का उचित भाड़ा अभी नहीं दिए जाने के कारण उर्वरकों के मूल्य नियंत्रण में काफी कठिनाई हो रही है। इस संबंध में मेरा विशेष अनुरोध होगा कि अपने स्तर से उचित निर्देश देने का कष्ट करेंगे ताकि अविलंब औरंगाबाद एवं गया जिले के हिस्से का शेष यूरिया उपलब्ध हो सके। साथ ही औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर सभी कंपनियों का रेक लगवाने संबंधी निर्देश भी पारित करने की कृपा करेंगे।