औरंगाबाद में सांसद खेल महोत्सव आरंभ, MP सुशील सिंह ने किया शुभारंभ

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर के गेट स्कूल मैदान एवं इंडोर स्टेडियम में रविवार से आरंभ हुए खेलों के महाकुंभ सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ सांसद सुशील कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों में सुदृढ़ ग्रामीण इलाके एवं छोटे शहरों में युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना, आगे लाना, खिलाड़ी के अंदर उर्जा का संचार और अवसर प्रदान करना है। कहा कि किसी गांव में ऐसी प्रतिभा छिपी हुई है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है, वह इस आयोजन में हिस्सा लेंगे और उनकी प्रतिभा निखरेगी। उनकी पहचान होगी और वह जिला, प्रदेश या देश के लिए खेलकर देश का नाम रौशन करेंगे। इसी के तहत देश भर में भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। आपलोगो के बीच का ऐसा प्रतिभावान खिलाड़ी जिसने देश का नाम रौशन किया है। जिसने भारत का लोहा विश्व में मनवाया है। इंटरनेशनल शूटर, गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी श्रेयसी सिंह को इस खेल के समापन समारोह में जरूर बुलाउंगा। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को सांसद एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

खेल महोत्सव में बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, जैवलिन थ्रो, दौड़, खो-खो एवं अन्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिता में सभी कोंच का योगदान बेहद सराहनीय रहा। शार्ट पुट में बालक वर्ग से प्रथम स्थान रिशु सिंह, द्वितीय स्थान भूषण कुमार, तृतीय स्थान नीतीश कुमार,100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम मुकेश कुमार, द्वितीय शिवम राज, तृतीय बिट्टू कुमार,100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम दीपा कुमारी, द्वितीय मोनी कुमारी, तृतीय प्रीति कुमारी, 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम रवि कुमार, द्वितीय दिव्यांश कुमार, तृतीय अभिषेक कुमार, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम तन्नू सिंह, द्वितीय मेघा कुमारी, तृतीय अंशु कुमारी, लम्बी कूद बालिका वर्ग में प्रथम मोनी कुमारी, द्वितीय अमीषा रंजन, तृतीय वैष्णवी कुमारी, गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम शालु सिंह, द्वितीय पुष्पांजली, तृतीय श्वेता कुमारी, भाला फेंक में प्रथम काजल कुमारी, द्वितीय आकृति कुमारी, तृतीय साक्षी कुमारी,भाला फेंक बालक वर्ग में प्रथम हेमंत कुमार, द्वितीय श्रीकांत कुमार, तृतीय हर्ष राज, बॉलीबॉल में विजेता राइजिंग स्पोर्ट क्लब न्यू एरिया उप विजेता यादव कॉलेज औरंगाबाद की टीम एवं खो-खो बालिका वर्ग में विजेता बारुण टीम एवं उप विजेता ओबरा की टीम, बालक वर्ग में विजेता राइज हाई मदनपुर, उप विजेता ओबरा, बालिका वर्ग में विजेता राइज हाई टीम, उप विजेता डीएवी, बालक वर्ग में विजेता राइज हाई टीम, उप विजेता डीएवी ने प्राप्त किया।