एनएच-2 की यूपी के वाराणसी से लेकर बिहार-झारखंड तक जर्जर हालत को सांसद ने लोस में उठाया सवाल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने उतर प्रदेश के वाराणसी से लेकर बिहार-झारखंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो की दयनीय स्थिति के प्रति केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है।

https://liveindianews18.in/fertilizer-dealers-licence-suspended-shocause-to-others/

श्री सिंह ने संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा में नियम 377 के तहत सवाल उठाते हुए कहा कि औरंगाबाद(बिहार) से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो की स्थिति दयनीय है। दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति उत्तरप्रदेश के वाराणसी से बिहार और झारखंड की सीमा तक अत्यंत ही दयनीय है। बिहार के औरंगाबाद में मदनपुर के पास एक बड़े खंड में बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे है, जिससे इस खंड पर प्रतिदिन घंटों जाम लगा रहता है तथा दुर्घटनाएं आम बात है।

सड़क पर वाहनों के भारी दवाब के कारण इस चार लेन सड़क को छः लेन सड़क में परिवर्तित करने का कार्य जारी है परंतु कार्य की प्रगति धीमी और दयनीय है। मैंने स्वयं भी दर्जनो बार संबंधित पदाधिकारी को पत्र लिखकर बार-बार स्थिति से अवगत कराया है परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके साथ ही इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिहार के डेहरी ऑन सोन में सोन नदी, उत्तर कोयल नहर एवं सोरहर तथा मोरहर नदियों पर बने पुलों की स्थिति भी जर्जर है। मेरी मांग है कि इस राजमार्ग को 4 से 6 लेन राजमार्ग में परिवर्तित करने के साथ इन नदियों पर बने पुलों को भी अविलंब दुरुस्त किया जाए।