सांसद ने हत्याकांड के पीड़ित परिवार से की मुलाकात, जताई संवेदना

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने रविवार को औरंगाबाद सदर प्रखंड के परसडीह पहुंचकर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की और परिजनों को सांत्वना दी।

गौरतलब है कि परसडीह गांव निवासी उप मुखिया राजेश शर्मा के भतीजे एवं राजदेव शर्मा के पुत्र अनूप शर्मा(32वर्ष) की अपराधियों ने हत्या कर शव को रफीगंज थाना क्षेत्र में जाखिम स्टेशन के पास सिमरा गांव में मदार नदी में फेंक दिया था। मृतक की चचेरी बहन की शादी 16 फरवरी को होनी थी। ऐसे में घर मे जवान बेटे की हत्या से घर के लोगो के उपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।

इसकी सूचना पाकर परसडीह पहुंचे सांसद परिवार के लोगो से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। कहा कि मैं इस घटना से काफी दुःखी हुं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इसके लिए वे प्रयास करेंगे। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि भरत सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री मुकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सिंगेश सिंह, मुन्ना सिंह, अनिल सिंह, छोटू कुमार, वार्ड सदस्य दिनेश यादव एवं सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।