औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने शनिवार को मदनपुर प्रखंड का भ्रमण किया।
इस दौरान सांसद ने पड़रिया गांव में जहरीली शराब का सेवन करने से मरनेवाले कमलेश राम, दिलकेश्वर महतो, खिरियांवा में पूर्व सरपंच विनोद पाल, वार्ड सदस्य रामदास राम, अशोक पासवान, बबलू कुमार के परिजनों से मिले। परिजनों को सांत्वना दी। ग्रामीणों से शराब का सेवन नहीं करने के लिए अनुरोध किया। कहा कि यह घटना बहुत दुःखद है। बहुत सारे परिवारों का घर उजड़ गया, उनकी मौत हो गइ। ग्रामवासियों से अपील है कि आप सभी लोग शराब का सेवन बिल्कुल ना करें और एक दूसरे को समझा-बुझाकर शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए सबसे बड़े दोषी वह हैं, जो इस जहरीली शराब का धंधा करते हैं। उनको रोकने का काम करें।
यह काम प्रशासन का है लेकिन उनकी कमी से ही जगह-जगह शराब बिक रही है लेकिन मैं आप सभी गांव के लोगों से भी अपील करता हूं कि आप लोग शराब बेचने वालों को कड़ी शब्दों में कह दीजिए कि आप शराब बेचेंगे तो मैं प्रशासन के उच्च अधिकारी को सूचना देकर आपको पकड़वा दूंगा। जहरीली शराब का धंधा चुपके से होता है। इसलिए लोग सेवन करने से पहले यह नहीं देख पाते हैं कि यह शराब असली है कि नकली और जब सेवन करते हैं तो इसका परिणाम गलत होता है और मौत हो जाती है। मैं मदनपुर प्रखंड के सभी मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करता हूं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष, मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सुशील कुमार, पूर्व मुखिया सूबेदार मेहता, पैक्स अध्यक्ष अनुज सिंह, उपेन्द्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, शशि कुमार सिंह, सिंटू सिंह, अधिवक्ता प्रदीप सिंह, केदार साव, राजेन्द्र सिंह, शेखर सिंह आदि उपस्थित रहें।