सांसद ने की अरवल के पूर्व विधायक से मुलाकात, दो भाईयों की हत्या पर जताया दुख

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह शनिवार को अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार के पैतृक निवास स्थान् पटना जिले के नीमा गांव पहुंचे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पटना में पूर्व विधायक के दो भाईयों की हत्या हो गई थी। इसे लेकर सांसद ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। पर सांसद ने कहा कि यह घटना बहुत दुःखद है। जिस घर में दो जवान् बेटों की हत्या हो जाए, उस परिवार पर क्या गुजर रहा होगा, यह कल्पना से परे है। यह घटना असहनीय है।

दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को आघात सहन करने का संबल प्रदान करें। दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इस मौके पर भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद अशोक सिंह, जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह एवं भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।