रसायन व उर्वरक मंत्री से मिले सांसद, औरंगाबाद-गया में उर्वरकों की प्रचुर उपलब्धता की रखी मांग

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुखभाई मांडविया से मुलाकात की।

इस दौरान सांसद ने केंद्रीय मंत्री का औरंगाबाद और गया जिले में यूरिया और डीएपी. खाद की कमी पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब प्रचुर मात्रा में खाद भिजवाने का आग्रह किया। मुलाकात के बाद सांसद ने कहा कि मैं मंत्री जी का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे आग्रह पर बिना देर किए गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दोनों जिलों में प्रचुर मात्रा में उर्वरक पहुंचाने का आदेश मेरे सामने ही दिया।

अधिकारियों ने मंत्री को कल ही खाद का रैक निकल जाने की बात कही। कहा कि मुझे भरोसा है कि मेरे क्षेत्र के किसानों को उर्वरक की कमी की समस्या का समाधान हो जाएगा। अगले पांच-छह दिनों में हमारे किसान भाइयों को आवश्यकतानुसार खाद मिल जाएगा।