रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। आजादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत रफीगंज सीएचसी की ओर से डाॅ. विजय कुमार सिंह महाविद्यालय में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य मेला का सांसद सुशील कुमार सिंह, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, सिविल सर्जन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरबिंद कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि बुलबुल कुमार सिंह, नपं के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार, जदयू के प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, एवं भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा दीप मंत्र की प्रस्तुति दी गयी। आचार्य बलिराम मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सांसद ने रफीगंज पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंधक गोपाल शर्मा द्वारा महाविद्यालय परिसर मे दिये गये आरओ मशीन की पूजा की एवं नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर उदघाटन किया। इसके बाद सांसद, विधान पार्षद एवं सीएस ने स्वास्थ्य मेला में लगे काउंटर पर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने हेतु महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के तहत सांसद ने तीन जगहों पर पीपल का वृक्ष लगाया। स्वास्थ्य मेले में 800 लोगों ने स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाया। स्वास्थ्य मेले में कोरोना का टीका, कोरोना की जांच, रक्त जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर तथा अन्य तरह की जांच की व्यवस्था की गई थी तथा हर विभाग के चिकित्सकों ने चिकित्सीय जांच कर मुख्य दवा उपलब्ध कराया। इस अवसर पर विधान परिषद दिलीप कुमार सिंह ने सिविल सर्जन से जिले में टेलीमेडिसिन की प्रक्रिया को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के 75 वर्षगांठ पर भारत सरकार ने इस वर्ष अमृत महोत्सव मना रही है। युवा पीढ़ी को आजादी के इतिहास का स्मरण कराने के लिए ही भारत सरकार ने अमृत महोत्सव मनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया। कहा कि आपके रक्त से किसी की जान बच सकती है। उन्होंने मेला के सफल आयोजन के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह एवं उनके कर्मियों को बधाई दिया। कहा कि रफीगंज स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। जिले के वरीय पदाधिकारी भी इसकी सराहना करते हैं। इस मौके पर डाॅ. विनोद कुमार, डाॅ. मनोज कुमार, यक्ष्मा पर्यवेक्षक निर्भय कुमार सिंह, डाॅ. सुजीत कुमार, डाॅ. यदुनंदन मिस्त्री, डाॅ. एके केशरी, मुखिया विजय कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि बुलबुल सिह, पूर्व मुखिया मन्टू सिह, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, पंस मन्टू शर्मा, रविन्द्र सिह, चेयरमैन प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, शुभम कुमार, अर्जुन सिंह, शशांक मिश्रा, प्रोफेसर रामानुज सिंह, रविभूषण सिह, शशिरंजन सिह, प्रोफेसर रविन्द्र सिह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।