सांसद ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन, किया रक्तदान

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने रविवार को रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।

इस मौके पर कहा कि रक्तदान महादान है। इस दान से लोगो की जिंदगी बचाया जा सकता है। हम रक्तदान करते है पर यह पता नही चलता है कि मेरे रक्त से किसको जीवन दान मिलेगा, यह दान सबसे बड़ा दान है गुप्त दान है। इस पुनीत कार्य में जन सेवा समिति द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया जाता है औऱ सबसे बड़ी बात है कि इनके द्वारा सुदूर गांवों में भी रक्तदान शिविर लगया जाता है, जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रो में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है। शिविर में जिले के 112 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। इस मौके पर सीएस डॉ. कुमार वीरेन्द्र प्रसाद, वरीय कांग्रेस नेता राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू, रेडक्रॉस के सचिव दीपक कुमार, समिति के अध्यक्ष राहुल राज आदि मौजूद रहे। शिविर में आगत अतिथियों को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह रक्तदान शिविर समिति के अध्यक्ष राहुल राज के 35वें जन्मदिन पर लगाया गया।

शिविर में सांसद सुशील कुमार सिंह ने रक्तदान करते हुए कहा कि रक्त किसी कारखाने में बनाई नहीं जाती है। यह हमेशा किसी व्यक्ति के शरीर में ही बनता है। ऐसे में हम सभी का फर्ज है कि समय-समय पर रक्तदान करते रहें ताकि किसी न किसी जरूरतमंद को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी तरह की समस्या नहीं होती है बल्कि कई तरह की बीमारियों से छुटकारा भी मिल जाता है। कई लोग रक्तदान नहीं करना चाहते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर रक्त लेना चाहते हैं। सीएस डॉ कुमार वीरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि जरूरतमंदों को पॉजिटिव ब्लड ग्रुप तो आसानी से मिल जाता है लेकिन निगेटिव ब्लड ग्रुप नहीं मिल पाता है। ऐसे में निगेटिव ब्लड ग्रुप वाले व्यक्तियों का एक लिस्ट तैयार किया जाए जो जरूरत पड़ने पर तुरंत आकर अपना रक्तदान कर सकें। शिविर में सोनू कुमार योगी, राहुल राज, चंदन कुमार गुप्ता, सूरज कुमार, नीरज कुमार शरण, रवि कुमार, वीरू कुमार, धीरज अजनबी, हंसराज कुमार, विकास कुमार, सरोज कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, अविनाश कुमार, अजय कुमार, नंदलाल चौधरी, रणधीर कुमार, अरविंद अग्रवाल, सौरभ कुमार सिन्हा, शुभम राज, अंकुश कुमार, राहुल कुमार, आशुतोष कुमार, गुनगुन कुमारी, रोहित कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रिया कुमारी, मंटू कुमार, गोपाल कुमार, राजू कुमार, हिमांशु सिंह, राहुल कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, आशुतोष कुमार सिंह, ऋषिकांत कुमार, आदर्श कुमार, गगन कुमार आदि ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद धीरज अजनबी ने किया। इस मौके पर डॉ कुमार महेंद्र प्रताप सिंह, रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण, सुनील कुमार, सुनील कुमार योगी, बल्ड बैंक पदाधिकारी कामाख्या नारायण शुक्ला, अमित कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, रवि सिंह, गुडू सिंह, नीरज कुमार, सूरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।