औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने सोमवार को नबीनगर प्रखंड के टंडवा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभुकों के बीच राशन थैला का वितरण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य वीरेन्द्र सिंह ने की जबकि संचालन पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुन्ना अग्रवाल ने किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना का लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को देने का लक्ष्य है। इसके तहत राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त 5 किलो अनाज फ्री में दिया जा रहा है। कोरोना संकट के चलते देश के कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन के बाद गरीब परिवारों में रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था जिसे देखते हुए पिछले साल की तरह ही अप्रैल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पहले मई और जून महीने में फ्री राशन देने का एलान किया गया। इसके बाद जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एलान किया कि दिवाली तक इसका लाभ मिलता रहेगा। हम सभी भाजपा कार्यकर्ता को पार्टी के तरफ से कहा गया कि सभी लाभुकों को राशन लाने के लिए झोला वितरण करना है।
इसी कड़ी में विभिन्न जगह पर झोला का वितरण किया जा रहा है। भारत मे 100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, जिसमें 97 करोड़ लोगों को मुफ्त में टीका लगाया गया। कोरोना काल में विभिन्न राज्यो से 93 ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर आया। इस ट्रेनों से आए सभी यात्रियों को नाश्ता का पैकेट और पानी निःशुल्क वितरण कराया। कार्यक्रम में समाजवादी नेता रामलखन सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, नबीनगर मंडल अध्यक्ष उदय सिंह, भाजपा नेता विनय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, महिला मोर्चा प्रवक्ता सुमन अग्रवाल, आईटी सेल प्रभारी गुड़िया सिंह, भाजपा नेता प्रितेश सौरभ, लक्ष्मण बारी, समाजसेवी यमुना सिंह, रामजी प्रसाद अग्रवाल, मुंगिया पंचायत के मुखिया जय प्रकाश कुमार सिंह, डीपी सिंह, रामवृक्ष पासवान, रामेश्वर सिंह, विजय प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह, रमेश सिंह गौतम, राजकिशोर सिंह, मो. अख्तर, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय पासवान एवं सैंकड़ो ग्रामीण तथा भाजपा कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।