पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सांसद ने किया मुफ्त राशन बैग का वितरण

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के भदवां ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में सैकड़ों गरीबों के बीच समारोह आयोजित कर मुफ्त राशन बैग का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह ने की जबकि संचालन भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि लोगों की परेशानियों को सुनना तथा उसका निदान करना ही हमारी प्राथमिकता है। कहा कि सरकार आयुष्मान भारत के तहत गरीब व्यक्ति को गोल्डन कार्ड के तहत बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख रुपए दे रही है। उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रूपये मिल रहा है। केंद्र की सरकारएक साल में 75 हजार करोड़ रूपए किसानों के लिए देती है। बिजली सभी जगह उपलब्ध कराया गया है। हमेशा सरकार गरीबों को लिए तत्पर है। सड़क सबसे ज्यादा इस सरकार में बनाया गया है।

अकौनी से लेकर भदवा तक जल्द ही डबल रोड बनाया जायेगा। उत्तर कोयल नहर का भी जल्द की कार्य पूरा किया जाएगा। भविष्य में सभी किसानों को पानी मिलेगा। उन्होने लोदीपुर में पूर्व शिक्षक स्व. महादेव सिंह के निधन के बाद परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। भाजपा नेता अवधेश कुमार सिंह के घर पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात किया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि भरत सिंह, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, विनय शर्मा, रामकुमार सिंह, महामंत्री बबलू सिंह, शशि कुमार, भानु प्रसाद गुप्ता, रंजित शर्मा, अनिल सिंह, बिट्टू सिंह, पिंटू सिंह, अनिल सिंह, चुन्नू सिंह, विकेश सिंह, नंद कुमार गुप्ता, मुन्ना सिंह, विजय मिश्रा, डाॅ. रामनरेश मिश्रा, कपिलदेव सिंह एवं पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।