सांसद ने की कई ट्रेनों के ठहराव की मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गुरारू पर पलामू एक्सप्रेस, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन और फेसर स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।

पत्र में सांसद ने कहा है कि इन स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यहां के यात्रियों को 100 किलोमीटर दूर गया जाकर ट्रेन पकड़ने में असुविधा होती है। सांसद ने कहा कि मेरा आग्रह होगा कि पत्र में वर्णित ट्रेनों का ठहराव करने का आदेश अविलंब जारी करने का कृपा करेंगे।

इसके अलावा सांसद ने नबीनगर रोड स्टेशन पर सासाराम-रांची फास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की भी मांग की है। साथ ही सांसद ने अंर्तराष्ट्रीय महत्व के गया जंक्शन से गया-नई दिल्ली के बीच दुरंतो रेल सेवा प्रारंभ करने के संबंध में भी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है।