चिरैला में तीन बच्चियों की मौत पर सांसद ने दी परिजनों को सांत्वना

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह शनिवार को रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना के चिरैला गांव में तीन बच्चियों की मौत की खबर सुनकर गांव पहुंचे।

सभी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह घटना बहुत दुःखद है। गांव में तीन लड़कियों की दर्दनाक मौत से कोहराम मचा हुआ है। इस घटना से पूरे गांव के लोगो के साथ मुझे भी बहुत दुःख है। सांसद ने मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल के सीनियर चिकित्सा पदाधिकारी से दूरभाष पर बात की और इलाजरत बच्चियों को अच्छे तरीके से समुचित इलाज करने का निर्देश दिए।

पीड़ित परिवार के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि अस्पताल में इलाजरत तीन बच्चियों को हरसंभव मदद करुंगा। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह, बघोरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनुज सिंह, युवा भाजपा नेता राणा रंजीत सिंह, पैक्स अध्यक्ष सूचित सिंह, अभाविप के जिला संयोजक शुभम सिंह, युवा भाजपा नेता सूरज कुमार एवं सैंकड़ो ग्रामीण लोग मौजूद रहे।