काराकाट के सांसद ने सरकारी शिक्षक को बनाया सांसद प्रतिनिधि, शिक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। एक तरफ बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के शिक्षक को सांसद द्वारा सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है।

सांसद द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र सोशल मीडिया पर बायरल होते ही शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामला हसपुरा प्रखंड के देवचंद सिंह उच्च विद्यालय डिंडिर से जुड़ा है।

इसी विद्यालय में पदस्थापित विद्यालय के वरीय शिक्षक अजय शर्मा और सहायक शिक्षक रवींद्र कुमार सिन्हा ने आपत्ति व्यक्त करते हुए बताया कि देवचंद सिंह उच्च विद्यालय डिंडिर में पदस्थापित शिक्षक रूपेश कुमार को काराकाट सांसद महाबली सिंह के द्वारा हसपुरा सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति पत्र निर्गत करना शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करना है।

लोकतंत्र में खेल निरालें

जहां शिक्षक बच्चो को भविष्य सवारने की जिम्मेवारी लेते हैं, वहीं शिक्षक को सांसद अपने अनुपस्थिति मे  प्रखंड में बैठक कराने व क्षेत्र के विकास कार्यो की जिमेवारी नियुक्ति पत्र देते हुए सौप दिया है।