सौंदर्य व फैशन प्रतियोगिता में मां- बेटी ने जीता खिताब

पटना : माडलिंग, ग्रुमिंग और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए कार्यरत आई ग्लैम के 10वें वार्षिकोत्सव में मां नैना राय व बेटी आशिका ने खिताब जीता है। आयोजन रेड वेलवेट होटल में हुआ। इस खास मौके पर सेलिब्रिटी जूरी फैशन आइकन दिनेश मोहन उपस्थित थे। अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

आई ग्लैम मिसेज इंडिया बिहार 2024 नैना राय, आई ग्लैम मिस लिटिल चैंप बिहार 2024 आशिका घोषित हुए।
आई ग्लैम की संस्थापक और निदेशक ददेवजानी मित्रा ने इस अवसर पर कहा, ‘‘प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती। इस साल 150 से अधिक प्रतियोगियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया। हमारा मंच ब्यूटी विथ रिस्पांसबिलिटी थीम पर आधारित है और हम इसे जारी रखेंगे।‘‘ यह आयोजन न केवल प्रतिभागियों के लिए एक मंच बना, बल्कि समाज में जिम्मेदारी और जागरूकता के संदेश को भी प्रकट किया।