मोस्ट वांटेड नक्सली विधायक जी गिरफ्तार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने एक मोस्ट वांटेड नक्सली को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का हार्डकोर द्वारिका यादव उर्फ विधायक जी पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड था। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में थी। नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी एवं एसटीएफ के सहयोग से औरंगाबाद के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार स्पेशल ऑपरेशन चला रही है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना मिली कि हार्डकोर नक्सली द्वारिका यादव उर्फ विधायक जी अपने गांव कोसडिहरा में घर पर है। इस सूचना पर सलैया पुलिस और एसएसबी, भलुआही कैम्प की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में पूर्व के कई नक्सली कांडों में शामिल रहे नक्सली द्वारिका यादव उर्फ विधायक जी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार नक्सली सलैया थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव का निवासी है। गिरफ्तार नक्सली गया जिले के आमस थाना में दर्ज कांड संख्या 58 /11 में पिछ्ले 11 साल से फरार चल रहा था। पुलिस सरगर्मी से उसे तलाश रही थी। आखिरकार सर्च ऑपरेशन में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार नक्सली को गया जिले के आमस थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।