औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर के टिकरी मुहल्ले में किराये के मकान में रह रही आधा दर्जन से अधिक वर्किंग गर्ल्स गुरुवार की दोपहर खाना खाने के बाद अचानक बीमार पड़ गयी। उन्हे उल्टी-दस्त होने लगी और हालत गंभीर हो गयी।
आनन-फानन में उन्हे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद कुछ की हालत में सुधार है जबकि दो की हालत गंभीर बताई जाती है। माना जा रहा है कि युवतियां फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई है। सभी युवतियां झारखंड के पलामू जिले के चानु गांव की निवासी है। वे पिछले एक साल से शहर के टिकरी रोड में रहकर एक निजी कंपनी में कार्य कर रही थी।
गुरूवार को दोपहर सभी युवतियों ने बाहर के खाद्य पदार्थ का सेवन किया और अचानक बीमार पड़ गई। उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी युवतियों को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग का है। फिलहाल इलाज के बाद युवतियों की स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।