ट्रक से 10 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में चतरा मोड़ के पास पुलिस ने कोयला लदे एक ट्रक से भारी मात्रा में गंजा बरामद किया है। साथ ही चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार गांजा तस्करों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है।

औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पटना के नारकोटिक्स टीम को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के रास्ते गांजा की एक बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना पर नारकोटिक्स और पुलिस की टीम ने चतरा मोड़ पर छापेमारी की। छापेमारी में संदिग्ध ट्रक से 10 क्विंटल 31 किलो गांजा बरामद किया गया।

वहीं चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने गिरफ्तार हुए तस्करों के नाम का खुलासा नहीं करते हुए कहा कि गांजा तस्करी मामले में कई और लोग भी शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व में भी भारी मात्रा में गांजा जिले में बरामद हुआ है और कई गांजा तस्करों को न्यायालय से सजा भी सुनाई गयी है।