अवैध शराब कारोबार के खिलाफ गांव-गांव पैदल मार्च करेगा मोर्चा : आलोक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सफेदपोशो के कथित संरक्षण में औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना के दक्षिणी क्षेत्र, देव, मदनपुर एवं ढिबरा थाना क्षेत्रों में हो रहे अवैध शराब के कारोबार के विरोध में भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोर्चा गांव-गांव पैदल मार्च निकालेगा।

मोर्चा के सचिव आलोक कुमार ने बताया कि इन क्षेत्रों में शराब कारोबारियों, प्रतिक्रियावादियों एवं सफेदपोशो का गठजोड़ हावी है। यह गठजोड़ सामाजिक वातावरण को विषाक्त करने में लगा हैं। ये अनैतिक और अवसरवादी गठजोड़ बनाकर जिसकी लाठी उसकी भैंसवाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं।

पुलिस, कानून और प्रशासन या तो इनके सामने बौना है या फिर प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष संरक्षण या फिर आर्शीवाद प्राप्त है। मोर्चा सरकार और जिला प्रशासन से अविलम्ब कार्रवाई की मांग करता है। कार्रवाई नही होने की स्थिति में मोर्चा निर्णायक संघर्ष के लिए बाध्य होगा,जिसकी जिम्मेवारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी। कहा कि इसके तिए मोर्चा जनवरी माह में गांव-गांव पैदल मार्च करेगा। इसके पूर्व मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक होगी जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।