औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि रंगो के त्योहार होली पर हुड़दंग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। पुलिस हुड़दंगियों पर सीधी कार्रवाई करते हुए उन्हे जेल भेजेगी।
श्री मिश्रा ने शनिवार को पुलिस केंद्र में सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी में कहा कि रंगों का त्योहार होली समाज में आपसी भाईचारा व प्रेम का संदेश देता है। इस पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाए और उन्हें जेल भेजा जाए। कहा कि झारखंड से सटे होने के कारण सीमावर्ती थानों की पुलिस होली को लेकर अपने इलाके में विशेष सतर्कता बरते। रंगों का पर्व रंगों के साथ मने न कि दारू के साथ, यह सुनिश्चित करना पुलिस महकमे के हर व्यक्ति का दायित्व है। लोगो से उनकी अपील है कि जबरन किसी को भी रंग गुलाल नही लगाएंगे, स्वेच्छा से ही रंग लगाएंगे, किसी तरह की जोर जबरदस्ती की शिकायत पर सख्त कार्रवाई होगी।

कहा कि होलिका दहन स्थल पर भी कही कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर भी सभी थानाध्यक्ष बेहद सतर्क रहे। विवाद होनेवाले संभावित जगहो पर होलिका दहन की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को लंबित सभी मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। क्राइम कंट्रोल पर कहा कि जिस थाना क्षेत्र में अपराध की घटना घटी तो उस थाना के थानाध्यक्ष जिम्मेवार होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बैठक में उन्होने कई लापरवाह थानाध्यक्षों को भी जमकर फटकार लगाई। क्राइम मीटिंग मे सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, दाउदनगर के एसडीपीओ ऋषि कुमार, ललित नारायण पांडेय, अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।