मलहारा में मनी देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती

हसपुरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। हसपुरा प्रखंड के मलहारा स्थित प्लस टू समता हाई स्कूल के प्रांगण में भारत के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई।

http://पेंशनरों ने मनाई राजेंद्र बाबू की जयंती

कार्यक्रम की अध्यक्षता हेडमास्टर कुलदीप चैधरी ने की जबकि संचालन शिक्षक डॉ उदय कुमार ने किया। इस अवसर पर शिक्षकों व छात्र-छात्राओ ने राजेंद्र बाबू की चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की।

जयंती मनाते शिक्षक-छात्र

उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए हेडमास्टर ने कहा कि राजेंद्र बाबू ने राष्ट्रपति बनने से पूर्व और बाद भी सादगीपूर्वक जिंदगी व्यतीत किया। आज उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। कार्यक्रम में शिक्षक टिंकू कुमार, धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी, विनोद कुमार, दिलीप कुमार, प्रेमधन धोबी सहित छात्र-छात्राओ में अमन कुमार, ब्यूटी कुमारी, प्रियांशू कुमारी, अर्चना कुमारी, सोनी कुमारी एवं प्रतिमा कुमारी आदि ने विचार रखें।