औरंगाबाद के मोहित ने बीपीएससी की 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता में लहराया परचम, परिवार में खुशी का माहौल

माता-पिता के आर्शीवाद व आइएएस-आइपीएस चाचा-चाची के मार्गदर्शन से मिली सफलता : मोहित

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) की 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता में औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के डिहुरी व शहर के क्लब रोड निवासी कपिल कुमार सिंह के पुत्र मोहित भारद्वाज ने सफलता हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है।

मोहित की सफलता से उसके गांव से लेकर शहर तक के परिजनों में खुशियों की लहर दौड़ गई है। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन खुशखबरी को परिजन माता का आर्शीवाद मान रहे है। मोहित के परिवार में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि मोहित के चाचा संजय कुमार उतर प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी है और वर्तमान में यूपी सरकार में वित विभाग के प्रधान सचिव है जबकि चाची अर्पणा कुमार उतर प्रदेश कैडर की आइपीएस अधिकारी है और वर्तमान में वें भारत तिब्बत सीमा पुलिस(आइटीबीपी) की देहरादून में डीआइजी के पद पर कार्यरत है। वे पर्वतारोही भी है और उन्होने दुनियां की कई शीर्षस्थ पर्वतों की उंची चोटियों को फतह किया है। मोहित अपनी सफलता से बेहद खुश है।

वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आर्शीवाद के साथ ही चाचा-चाची की छत्रछाया और मार्गदर्शन को देते है। वे कहते है कि चाचा-चाची के मार्गदर्शन के बदौलत ही उन्हे यह सफलता मिली है। वह आगे आइएएस बनना चाहते है। कहते है कि चाचा-चाची के मार्गदर्शन में इस लक्ष्य को भी हासिल कर ही दम लेंगे। वही बेटे की सफलता पर आह्लादित कपिल कुमार सिंह और शर्मिला देवी कहती है कि माता रानी ने नवरात्र के प्रथम दिन उनकी झोली खुशियों से भर दी है। बेटे ने घर, परिवार, गांव, प्रखंड और जिले को गौरवान्वित कर उनका मस्तक उंचा किया है। उन्हे उम्मीद है कि उनका बेटा आगे चलकर आइएएस जरुर बनेगा।