औरंगाबाद( लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो )। राष्ट्रीय संधारणीय कृषि मिशन के ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना‘ के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में मिट्टी नमूना जांच के प्रति किसानों को जागरूक करने के उद्देष्य से जिला संयुक्त कृषि भवन से मंगलवार को चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला वैन को रवाना किया गया।
वैन को जिला कृषि पदाधिकारी, रणवीर सिंह, सहायक निदेशक(रसायन) कुणाल सिंह, सहायक उद्यान निदेशक जितेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण मो. जावेद आलम, सहायक कृषि अभियंत्रण ई. आलोक एवं कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि चलन्त मिट्टी जांच प्रयोगशाला वैन जिले में चयनित पांच गांवों में धूम-धूम कर किसानों को मिट्टी जांच के प्रति जागरूक करेगा। मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता एवं इसके महत्व तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड में अंकित प्रति हेक्टेयर फसल हेतु आवष्यक पोषक तत्वों नाईट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश, सल्फर और सूक्ष्म पोषक तत्व (माइक्रोन्यूट्रेन्ट) आदि की मात्रा के समतुल्य वांछित उर्वरकों को निकालने की विधि के साथ-साथ इसकी उपयोग की जानकारी किसानों को कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचरियों के द्वारा दिया जायेगा।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)