औरंगाबाद(लाईव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर जिले के सभी पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड दिवस मनाया गया।
इसके तहत सभी पंचायतों में जॉब कार्ड बनाया गया। कुल 836 परिवारों का जॉब कार्ड बनाया गया जिसमें 140 प्रवासी मजदूरों के परिवार शामिल है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सभी पंचायतों में आवास दिवस भी मनाया गया। इसके तहत सभी ग्रामीण आवास सहायकों द्वारा कुल 1703 अपूर्ण आवासों में से 540 आवासों का सत्यापन इसके तहत द्वितीय किशत के लिए लंबित 1017 आवास में से 414 लाभुकों का द्वितीय किष्त हेतु सत्यापन किया गया तथा 207 लाभुकों का तीसरी किष्त हेतु सत्यापन किया गया।
इसी तरह इंदिरा आवास योजना में 2491 अपूर्ण आवासों में से 600 आवासों के सत्यापन का प्रतिवेदन प्रखंडों से प्राप्त हुआ। डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित किष्तों का भुगतान शनिवार तक करना सुनिश्चित करें ताकि आवास पूर्णता की प्रगति बढ़ाई जा सके।