मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के विधायक अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को मदनपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले दस ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस बार का चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा। कहा कि बिहार में जब लालू राबड़ी की सरकार पंद्रह साल रही थी, तब कितना विकास हुआ था रोड, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही अन्य कोई विकास हुआ था।उनका राज जंगल राज बन कर रह गया था।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के शासन काल में जितना विकास कार्य हुआ है, उसका आज देश दुनिया में नाम हो रहा है। हम ढिबरी युग से बिजली युग में आ गये हैं। सड़को का जाल चारो तरफ बिछ गया है। इस दौरान विधायक का जगह जगह ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। विधायक ने दधपी गांव का भी दौरा किया। कुछ दिन पूर्व रघुवर मेहता के पुत्र मुन्ना मेहता की मौत वज्रपात से हो गई थी। पीड़ित परिवार से मिलकर सद्भावना व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही। वही क्षेत्र भ्रमण के दौरान हर जाति हर समुदाय के लोगों का सहयोग मिलने की बात कही। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत मदनपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सड़क का शिलान्यास किया। एरकी कला पंचायत के बड़ी एरकी में 1 करोड़ 14 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया। पंचायत दधपी के यादव टोला में 42 लाख रुपए के लागत से सड़क का शिलान्यास किया। साथ ही काम की शुरूआत भी हो गया। करीमगंज में करीमगंज से डिहवा पथ का शिलान्यास हुआ। सड़क की लंबाई 1.5 किलोमीटर है। चेंई नवादा पंचायत में रतन बीघा में बासा स्कूल से रतन बीघा तक का सड़क का शिलान्यास, मदनपुर प्रखंड के निमिडिह से प्राणपुर निमिडिह तक सड़क का जो 32लाख रुपए की लागत से बनेगी। सड़क मदनपुर प्रखंड के ग्राम जोगडी से बरडीह तक जिसकी लागत एक करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से बनेगी। खिरियांवा पिरथू पथ से चेंई पथ से रतन बिगहा तक 54लाख की लागत से बनेगी। इस दौरान विधायक अशोक कुमार सिंह को ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। आधा दर्जन से ज्यादा सड़कों का शिलान्यास किया गया है और सभी सड़कों में काम लगा हुआ है।
उन्होने कहा हमारे नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो सोचते है, वह करते हैं। वे प्रत्येक जनता के विकास के लिए 24 घंटे सोचते हैं और न्याय के साथ विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उनका सोच है कि बिहार के प्रत्येक गांव को स्टेट हाईवे से जोड़ा जाए, एक रोड नहीं छूटे। उन्होंने कहा कि अगर इस बार एनडीए की सरकार फुल बहुमत से आई तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो जनता से वादा किए हैं कि किसानों को खेतों में पानी दिए जाएंगे। हमारे नेता नीतीश कुमार जो कहते हैं, वह करते हैं। इससे पहले विधानसभा चुनाव में उन्होंने कहा था कि हर घर बिजली देंगे।आज प्रत्येक गांव टोला में बिजली 18 से 20 घंटे मिल रही है। किसानों के लिए एग्रीकल्चर फिटर का व्यवस्था किया गया है। रफीगंज विधानसभा में कुल 6 नए बिजली सबस्टेशन का निर्माण कराया गया, जो कि आज किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है जिससे किसान खुशहाल है। आज प्रत्येक गांव प्रत्येक पंचायतों में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान राज्य परिषद सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह, भागवत प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव समाजसेवी मंटू कुमार सिंह, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मेहता, औरंगाबाद आईटीआई संचालक विजय मेहता, टुन मेहता, जिला महासचिव बिट्टू कुमार सिंह, प्रधान महासचिव विनोद कुमार सिंह, डब्लू कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुमार वर्मा, राहुल कुमार यादव, देव प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, जिला सचिव विक्की कुमार सिंह, जिला महासचिव सोनू कुमार सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष जय कुमार सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष शमशेर कुमार सिंह, प्रवक्ता सतीश पाठक, जिला महासचिव अखिलेश मेहता उपस्थित रहे।