विधायक ने किया 17 उच्च विद्यालयों में प्रबंध समिति का गठन

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर के शिवगंज गैवाल बिगहा स्थित राजद कार्यालय में रफीगंज के विधायक नेहालुद्दीन ने प्रखंड के उच्च विद्यालयो में प्रबंध समिति के गठन को लेकर प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की।

इस दौरान 17 विद्यालयो की प्रबंध समिति का गठन करने के बाद विधायक ने सभी प्रभारी प्रधानाचार्यो को कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर की ओर ले जाना है। उचित पढ़ाई लिखाई के साथ साथ आने वाले बच्चों को संस्कार, शिष्टाचार एवं तकनीकी पढ़ाई पर जोर दे। शिक्षक ससमय विद्यालय पहुंचे। विद्यालयो की गठित प्रबंध समितियों में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक एवं सभी वर्गों के कार्यकर्ताओं को स्थान मिला है।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कनिष्क कुमार सिंह, कार्यालय प्रमुख रामेश्वर कुमार रौशन, सीपीआई नेता महेंद्र यादव, पूर्व मुखिया सरफराज आलम उर्फ बाबू, समाजसेवी सर्वोत्तम कुमार उर्फ सोनू, लंबु यादव, राजद नेता बलिन्द्र यादव, छात्र राजद के रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष सल्लू यादव, छात्र नेता ऋतिक कुमार, सोनू कुमार, धनंजय चैधरी एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रधानाचार्य उपस्थित थे।