विधायक ने किया बालक आईटीआई का भूमि पूजन

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद प्रखंड के ओरा पंचायत के अमना गांव में बालक औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण होगा।

इसके लिए सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने रविवार को भवन निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया। विधायक ने कहा कि 17 करोड़ की लागत से इस औद्योगिक केंद्र का निर्माण होगा। साथ ही ओरा पंचायत के ही रभ्भान बाग में बालिका औद्योगिक केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है।

दोनो संस्थानों के खुलने से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही बेरोजगारी दूर होगी। लोग औरंगाबाद में ही तकनीकी शिक्षा हासिल कर सकेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में रवि सिंह, रत्नाकर सिंह एवं ग्रामीण उपस्थित थे।