- सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आसपास में रखे धान को बचाया
गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। गोह थाना क्षेत्र के जमुआईन गांव के बधार में सोमबार की रात खेत के पिंड पर रखे धान के बोझे में शरारती तत्वो ने आग लगा दी जिसे एक किसान के लगभग 2 सौ धान के बोझे जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुचे फायर बिग्रेड की टीम ने आसपास के खेत मे रखे धान के बोझे को बचा लिया।
जानकारी के अनुसार जमुआईन गांव निवासी किसान ललन महतो आने खेत जे धान काटकर पिंड पर रख दिया था कि बीते रात कुछ शरारती तत्वो ने रखे धान की बोझे में आग लगा दी जिससे धान के चारो तरफ आग फैल गई। आग की लपेटे देखकर गांव के लोग जिस अवस्था मे थे वे दौड़े और आग पर काबू पाने को लेकर गांव से पानी ले जाना सुरु किया तबतक सभी धान के बोझे जलकर राख हो गया।
सूचना पर पहुची फायर बिग्रेड की टीम ने आग को टोनही बुझा सका ,लेकिन आसपास के खेत मे रखे धान के बोझे को बचा लिया गया। घटना की जानकारी सीओ को दे दी गई है।पीड़ित किसान ललन महतो ने प्रसाशन से राहत मुहैया कराने की मांग की है।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)