रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाजपा के वरीय नेता और औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री जनक चमार ने पार्टी के सभी मंडल अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की।
बैठक के माध्यम से उन्होने कार्यकर्ताओं से कोरोना टीकाकरण, जनवितरण, पेयजल संकट, सामुदायिक रसोई एवं प्रखंड की अन्य समस्याओं की जानकारी ली। वर्चुअल बैठक में रफीगंज ग्रामीण मंडल भाजपा अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने रफीगंज प्रखंड की समस्याओं, सरकार की चल रही योजनाओं की जमीनी हकीकत, मास्क, सैनिटाइजेसन, टीकाकरण, पेयजल संकट, जनवितरण की जमीनी हकीकत से मंत्री को अवगत कराया।
इन सभी विषयों पर शासन एवं प्रशासन के स्तर से त्वरित कार्रवाई किये जाने का मंत्री ने आश्वासन दिया। वर्चुअल बैठक में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, गोह के पूर्व विधायक मनोज शर्मा, लोकसभा प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन एवं औरंगाबाद जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी शामिल हुए।