प्रभारी मंत्री ने की भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार सरकार के खान व भूतत्व विभाग के मंत्री सह औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री जनक राम ने यहां सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में प्रभारी मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं पार्टी संगठन पर विचार विमर्श किया।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, जो काफी सराहनीय है। प्रधानमंत्री सदैव गरीब, वंचित, दलित, आदिवासी, पिछड़ा एवं किसानों के कल्याण हेतु ,समर्पित रहते हैं। हम सभी भाजपा कार्यकर्ता लोगों तक सरकार की सभी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करेंगे। इसके लिए सभी कार्यकर्ता दृढ संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन के अवसर पर सभी कार्यकर्ता सभी मंडल में पेड़ लगाने का कार्य करेंगे।

विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इस तरह के अनेकों कार्यक्रम हैं जो 16 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर 2021 तक चलाए जाएंगे। इसके लिए सभी भाजपा कार्यकर्ता तैयारी करे। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, निवर्तमान विधान पार्षद राजन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह, रविन्द्र शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, बलराम सिंह, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, तीर्थ नारायण वैश्य, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, युवा मोर्चा के अध्यक्ष चंदन सिंह, नगर अध्यक्ष कौशल सिंह, नगर महामंत्री रामानुज पांडेय, नगर उपाध्यक्ष अमरेन्द्र पांडेय, मंडल अध्यक्ष अजीत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विकेश सिंह, वाशु सिंह, दीपक सिंह, अक्षय पांडेय, विमल कुमार एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।