मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक युवक गिरफ्तार

ढ़ीबरा थाना की पुलिस एवं डीआईओ औरंगाबाद की टीम ने संयुक्त रूप से बनुआं गांव में छापेमारी कर अवैध आग्नेयास्त्र बनाने वाले औजार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। यह घटना बुधवार की शाम 6:30 बजे की है। गिरफ्तार युवक की पहचान उक्त गांव निवासी महादेव मिस्त्री के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि महादेव मिस्त्री अवैध अग्नेयास्त्र रखते और बनाते हैं। सूचना के सत्यापन के लिए औरंगाबाद की टीम के साथ मिलकर महादेव मिस्त्री के घर पर विधिवत छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान महादेव मिस्त्री के घर से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन पिलास, एक कैंची, चार पीस बड़ा छोटा रेती, दो आरी, एक पेचकस, दो टूटा हुआ लकड़ी का बट, दो स्प्रिंग, एक गुना काटने वाला डाई मशीन, एक गोटी रींच, सात छेनी, तीन वाइरलनुमा लोहे का पाइप बरामद हुआ। महादेव मिस्त्री को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआई शिववचन सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे।