औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। समाज सुधार यात्रा पर औरंगाबाद आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यहां पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंहा उर्फ छोटे साहब की प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान राहुल गांधी यूथ ब्रिग्रेड के सदस्यों ने जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर अध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान के नेतृत्व में डीएम सौरभ जोरवाल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेता सल्लू ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि भारत सरकार के नीति आयोग से यहां मेडिकल कॉलेज खोलने की हरी झंडी ढाई साल पूर्व मिली थी। औरंगाबाद आकांक्षी जिला के रुप में भी चयनित है। नीति आयोग ने चयनित आकांक्षी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति दी थी मगर केंद्र सरकार ने 8 महीना पूर्व यह कहकर इसे खारिज कर दिया कि औरंगाबाद में बिहार सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए कोई भी प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेजा है। इस कारण औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज नहीं खुलेगा। इसे लेकर जिलेवासियों को झटका लगा है और एक उदासी सी छा गई। जिले में मातम छा गया।
यह धरती बिहार विभूति डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ छोटे साहेब की धरती है। यहां बिहार सरकार की लापरवाही से मेडिकल कॉलेज नही खुलना इस धरती का अपमान है। पूर्व में नीति आयोग को तत्कालीन डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बिना विलंब किए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए सकारात्मक रिपोर्ट दी थी। इसके बावजूद मामला ठंडे बस्तें में चला गया। हमारी मांग है कि औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए जिससे यहां मेडिकल कॉलेज खुल सके। जल्द से जल्द औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो ताकि गरीबों को गरीबों का समुचित इलाज हो सक। इस मौके पर अरविंद सिंह, संतन सिंह, मो. जुल्फिकार, विवेक कुमार, मो. जिन्ना, रवि कुमार, भोला सिंह, श्याम बिहारी सिंह, प्रो. विजय सिंह, राकेश कुमार पप्पू एवं चुलबुल सिंह आदि लोग उपस्थित थे।