रेफरल अस्पताल कुटुंबा में हुई लोक स्वास्थ्य कल्याण समिति की बैठक
रेफरल अस्पताल कुटुंबा में शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने की। इस दौरान अस्पताल की विधि व्यवस्था, क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों को आने वाली समस्याओं के समाधान एवं अस्पताल में गुणात्मक सुधार करने हेतु चर्चा की गई। उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टरों ने बताया कि केंद्र पर शौचालय, बिजली एवं पानी जैसी आधारभूत सुविधाओं का अभाव है। जिससे कर्मियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। हॉस्पिटल प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि अस्पताल में शौचालय, मीटिंग हॉल, पार्क एवं भवन की समस्या है। अस्पताल का संचालन पुराने भवन में किया जा रहा है। जो जर्जर स्थिति में है। प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि हमें उपलब्ध संसाधनों के आधार पर बेहतर सुविधा देने का प्रयास करना है। उच्च स्तरीय अधिकारियों से बात कर समस्याओं के समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी अभय कुमार, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण समिति के अध्यक्ष नीलम देवी, राजस्व पदाधिकारी हिमांशु कुमार, अस्पताल प्रभारी नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार निराला, पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर सिंह, वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार वर्मा, विनोद कुमार, एएनएम प्रियंका कुमारी, संगीता कुमारी, सीमा कुमारी, रश्मि कुमारी, सोनम कुमारी, रेनू कुमारी, विजयलक्ष्मी कुजूर, मंजू कुमारी मान्ती कुमारी, आशा कुमारी, रश्मि कुमारी, जीएनएम चंद्रमणि कुमारी, सी एच ओ अमित कुमार, सोनाली रंजन, अमन गुप्ता, चंद्रशेखर कुमार, अमन कुमार, पंकज कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
नए प्रबंधक को नहीं मिला प्रभार
रेफरल अस्पताल कुटुंबा के नए कैंपस मैनेजर प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि हॉस्पिटल में पदस्थापित हुए दो माह बीत जाने के बाद भी मुझे हॉस्पिटल का प्रभार नहीं दिया गया है। हॉस्पिटल में मैनेजमेंट संबंधित कई तरह की समस्याएं हैं। जिनका समाधान अति आवश्यक है। प्रभार न मिलने से कार्य करने में परेशानी हो रही है। प्रभार मिलने के पश्चात कार्य करने में सहूलियत होगी और मैं जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकूंगा।