रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिशन परिवार विकास के तहत परिवार नियोजन पखवाड़ा आयोजित करने को लेकर बैठक की गई।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि देश में जनसंख्या स्थिरता के लिए सभी लोगों की सहभागिता आवश्यक है। परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत अधिक से अधिक परिवार नियोजन के साधन का प्रयोग हेतु सभी को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए अस्पताल में परिवार नियोजन कॉर्नर बनाया गया है, जहां एएनएम द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ये सभी साधन अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अस्थायी साधन क्षेत्र में एएनएम एवं आशा द्वारा आरोग्य दिवस के दौरान निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
बताया कि क्षेत्र से लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए बंध्याकरण कराए जाने पर महिला बंध्याकरण हेतु 300 रुपये एवं पुरुष बंध्याकरण कराने पर 400 रुपये प्रोत्साहन राशि सरकार के तरफ से दिया जाता है। वही लाभार्थी को महिला बंध्याकरण हेतु 2000, प्रसव पश्चात 7 दिन के अंदर बंध्याकरण कराने पर 3000 तथा पुरुष बंध्याकरण हेतु 3000 रुपया राशि लाभार्थी को दिया जाता है। इस मौके पर केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक गिरीश दुबे, परिवार नियोजन समन्वयक जितेंद्र श्रीवास्तव, नवल कुमार, बीसीएम शनि कुमार, महिला पर्यवेक्षिका ललिता देवी, चंद्रशीला देवी, जीविका से प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक कुमार गौरव, दीपू कुमार एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।