परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत बैठक संपन्न

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड के बेरी गांव के पंचायत भवन में परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत एक बच्चे वाली सभी माताओं की एक बैठक की गई।

https://liveindianews18.in/two-liquor-smugglers-arrested-40-liter-illegal-mahua-liquor-recovered-tempo-seized/

बैठक की अध्यक्षता आशा कार्यकर्ता सुनीता कुमारी ने की। बैठक में केयर इंडिया के अधिकारी नितेश कुमार ने सभी माताओं से बात करते हुए कहा कि दो बच्चे के बीच में कम से कम 3 साल का अंतराल रखना जरूरी है। गौरतलब है कि 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत प्रखंड में लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक धीरेन्द्र सिंह गर्ग ने माताओं को समझाते हुए कहा कि अगर हमारे एक या दो बच्चे होंगे तो हम उन्हें बेहतर शिक्षा, चिकित्सा और जीवन की अन्य सुविधाएं दे सकते हैं। बैठक में एक बच्चे वाली 9 माताओं के साथ ही आशा सुनीता और सीएचसी दानिश अरमान उपस्थित रहे।