आशा पांडेय की 21वीं पुण्यतिथि पर लगा मेडिकल कैम्प

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित आशा पांडेय कल्याण संस्थान में प्रखंड के कुशल समाजसेवी चिकित्सक डॉ मदन मोहन पांडेय की धर्मपत्नी आशा पांडेय की 21वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

https://liveindianews18.in/coaching-made-the-students-travel-around/

इस दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता व दर्जनों गरीब असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर उनके पुत्र डॉ. अरविंद पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में मानवीय मूल्यों के विकास को गति मिलती है।

समाज के संपन्न तबके को ऐसे आयोजन के लिए आगे आना होगा। शिविर में आयुर्वेद विधा के चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस मौके पर डॉ मदन मोहन पांडेय, डॉ अमित पांडेय, धीरेन्द्र पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, प्रणव पांडेय, अराध्य, विपुल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।