माओवादियों ने चार राज्यों में तीन दिवसीय बंदी को सफल बनाने के लिए जताया आभार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो मेंबर वयोवृद्ध माओवादी नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा एवं सेंट्रल कमिटी मेंबर शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में आहुत चार राज्यों में बंद को सफल बनाने के लिए संगठन ने आभार जताया है।

संगठन के प्रवक्ता मानास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तीन दिवसीय बंद को  सफल बनाने का श्रेय हमारी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं, पीएलजीए के विभिन्न फार्मेशनो, जन मिलिशिया की विभिन्न यूनिटो, एलजीएस, एलओएस, प्लाटूनों, कम्पनियों के वीर योद्धाओं, विभिन्न क्रांतिकारी व जनवादी जन संगठनों, मजदूरों-किसानों, छात्र, नौजवानों, महिलाओं, बुद्धिजीवियों, संस्कृतिकर्मियों, दुकानदारों, व्यापारियो, वाहन मालिको व चालको सहित विभिन्न प्रगतिशील, क्रांतिकारी व जनवादी व्यक्तियों, ग्रुपों व संगठनों को जाता है। उनके भरपूर प्रयास ने ही बंदी को इतने शानदार ढ़ंग से सफल बनाया गया। इसके लिए हम उन्हे अपनी कमेटी की ओर से शत्-शत् क्रांतिकारी अभिनंदन सहित लाल सलाम पेश करते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)