गोपालगंज में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी अपराधी मनीष यादव, एसटीएफ का एक जवान भी जख्मी

गोपालगंज : गोपालगंज में शुक्रवार की देर रात पुलिस से हुए मुठभेड़ में एक 50 हजार का इनामी बदमाश मारा गया, जबकि एक एसटीएफ जवान घायल हो गया। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के पास नहर पुल पर हुई। मृतक कुख्यात की पहचान ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव निवासी मनीष यादव के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस मनीष को गिरफ्तार कर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जहां मनीष ने भागने का प्रयास करने पर जवाबी कार्रवाई में मनीष यादव को गोली लग गई। वहीं मुठभेड़ में एसटीएफ जवान रौशन कुमार के हाथ में गोली लग गई।

manish yadav gopalganj

जिसके बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां मनीष यादव की मौत हो गई। वहीं एसटीएफ जवान रौशन कुमार का इलाज जारी है। घटना की जानकारी के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुट गई है।

दोनों तरफ से हुए फायरिंग मारा गया कुख्यात

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कुख्यात अपराधी और 50 हजार के इनामी बदमाश मनीष यादव जो उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव का निवासी था। पुलिस उसे लेकर आ रही थी कि इसी बीच कुछ बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसके बाद कुख्यात मनीष यादव भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी जिसमें एसटीएफ के जवान को गोली लग गई।

वहीं आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें कुख्यात मनीष यादव जख्मी हो गया था। जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बताया जाता है कि मृतक मनीष यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज है हाल ही में हुए पूर्व मुखिया अरविंद यादव हत्याकांड में भी शामिल था।

(आप हमें FacebookXInstagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *