दाउदनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। दाउदनगर राजकीय कादरीमध्य विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने वीर कुंवर सिंह की जयंती श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अलावा अन्य छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बाबू कुंवर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनकी जीवनी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। छात्र-छात्राओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबू कुंवर सिंह 1857 की क्रान्ति के एकमात्र ऐसे योद्धा थे जिन्हे अंग्रेज न तो युद्ध के मैदान में मार सके और न ही उन्हें गिरफ्तार कर सके।
वे आजीवन एक अजेय योद्धा की तरह लड़ते रहे और देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कार्यक्रम छात्र चन्दन कुमार, फहद आलम, छात्रा सुबी खातून, सुषमा कुमारी, संगीता कुमारी, मेहरूनिषा, समीना महेनुर, सकीना महेनूर, मैहर कुलसुम, सब्बा परवी आदि ने अपने विचार रखे। वही विद्यालय के शिक्षकों सत्येन्द्र कुमार, अनुज कुमार पांडेय, राकेश कुमार, निशी कुमारी ने भी अपने विचार रखे।