माली पुलिस ने दस दिनों में दस अवैध शराब कारोबारियों को भेजा जेल  

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। माली थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में एसआई देव नारायण प्रसाद एएसआई दशरथ यादव एवं सशस्त्र बलों ने विशेष समकालीन अभियान में भुईयां बिगहा से चार अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार धंधेबाजों में भुईयां बिगहा निवासी विजय भुईयां, संदेश भुईयां, राजू भुईयां एवं सुनील राठौर शामिल है। पुलिस ने इनके पारा से कुल 29 लीटर अवैध महुआ देसी शराब बरामद किया है। धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस काईवाई से शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान से माली थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री में भी काफी हद तक रोक लगी है। माली पुलिस पिछले 10 दिनों में 10 शराब कारोबारियों को जेल भेज चुकी है।