औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाजपा के औरंगाबाद स्थित जिला कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा समर्पण अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए एक बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री रविशंकर शर्मा ने किया। बैठक में सांसद सुशील कुमार सिंह, निवर्तमान विधान पार्षद राजन सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह, अशोक सिंह, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, राजकुमार सिंह, जिला मंत्री आलोक सिंह, जितेन्द्र शर्मा, तीर्थ नारायण वैश्य, जिला कोषाध्यक्ष विशाल वैभव, जिला प्रवक्ता मन्टु शर्मा, उज्जवल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष सिन्हा, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज परमार, जिला उपाध्यक्ष विकेश सिंह, नगर अध्यक्ष पिन्टू सिंह, मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह, उदय सिंह, रामस्वरूप सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, पप्पु अग्रवाल, संजय गुप्ता, अशोक पांडेय, लाला शर्मा, आईटी सेल प्रमुख गुड़िया सिंह, महिला मोर्चा प्रवक्ता सुमन अग्रवाल, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी नलिनी रंजन एवं पार्टी कार्यकर्ता शशि सिंह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
बैठक में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो कार्य किया गया है, वह काफी सराहनीय है। मैं संगठन के कार्य को लेकर दृढसंकल्पित हुं। अभी जो पंचायत का चुनाव हो रहा है, उसमें जितना अधिक मात्रा में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य जीतेंगे उतना ही अधिक लाभ हमलोगों को निकाय कोटे के आगामी विधान पार्षद चुनाव में मिलेगा और राजन सिंह की जीत पक्की होगी। कहा कि राषन झोला वितरण का कार्यक्रम के तहत झोला हर एक पंचायत में चार सौ झोला वितरण करना है। जिले में लाखों की मात्रा में झोला का वितरण सभी प्रखंडो में किया जाएगा। राजनीति का सिद्धांत कहता है कि लाभ किस प्रकार मिलता है, उसे हर बिन्दु को छूना चाहिए। वही जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं को जो काम पार्टी से मिलता है उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते है। आगामी विधान पार्षद के होने वाले चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार राजन सिंह है और हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता मिल जुलकर चुनाव जिताने का कार्य करेंगे। संगठन को हमेशा आगे बढ़ाना है। विधान पार्षद ने कहा कि मैं हमेशा सभी लोगो के लिए सेवा भाव से कार्य करता रहा हुं। सभी लोगो से आग्रह है कि आगामी विधान पार्षद चुनाव में समर्थन दीजिए।