मगध प्रमंडल के Commisioner ने Video Conferencing से की DM-SP के साथ समीक्षा बैठक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मगध प्रमंडल के आयुक्त ने प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षको के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।

बैठक में औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिले में अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई से आयुक्त अवगत कराया। बताया कि खनन विभाग द्वारा पिछले साल के विरुद्ध इस वर्ष 115 प्रतिशत राजस्व की वसूली की गई है।

साथ ही अवैध खनन को रोकने के लिए बारुण थाना में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक भी की गई है। साथ ही एनएच-2 पर स्थाई चेक पोस्ट के निर्माण हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, खनिज विकास पदाधिकारी पंकज कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।