मधुबनी के लौकहा एवं खुटौना के अवैध नर्सिंग होम पर गाज गिरना तय

मधुबनी (गोपाल कुमार)। खुटौना प्रखंड के खुटौना तथा लौकहा के अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, पैथोलॉजिकल, जांच घरों तथा अल्ट्रासाउंड केंद्रो के खिलाफ गाज गिरना अब लगभग तय माना जा रहा है। खुटौना सीएचसी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार झा के अनुसार पिछले वर्ष जून में सिविल सर्जन के आदेश पर इन अवैध संस्थानों की जांच के लिए बीडीओ, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा हेल्थ मैनेजर की जांच टीम गठित की गई थी। जिसमें 16 संस्थान गैर मानक के अनुसार संचालित पाए गए थे।

Nursing Home Caricature

इसी तरह के अन्य 15 संस्थान भी संचालित हो रहे है। अब किसान नर्सिंग होम, दरभंगा सर्जिकल एवं गायनिक क्लीनिक तथा सिटी हॉस्पिटल समेत कुल 31 संस्थानों की जांच के लिए उच्च न्यायलय का आदेश आया है। श्री झा के अनुसार उसी को आधार बनाकर प्रखंड के 31 संस्थानों को 16 जनवरी को सभी कागजात प्रस्तुत करने की नोटिस भेजी गई है।

प्रखंड कार्यालय में बीडीओ आलोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय मोहन केशरी तथा स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार झा के बीच दोपहर बाद तक चली वार्ता में इन संस्थानों से संचालन के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन, कार्यरत डॉक्टर एवं कर्मियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायो केमिकल वेस्ट और फायर सर्टिफिकेट मांगे गए है।

पूछने पर श्री झा ने कहा कि अभी तक केवल 7 संस्थाओं ने जांच के लिए अपनी कागजात जमा किए हैं। जिनमे से एक नर्सिंग होम को छोड़ कर बाकी सभी के कागजात अपूर्ण बताए है। कहा कि अभी फिजिकल रिपोर्ट लेना बाकी है।