खुटौना(मधुबनी): शनिवार देर शाम मधुबनी जिले के पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने लौकहा थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, रिकॉर्ड व्यवस्था, लंबित मामलों की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की।
इस मौके पर उपस्थित थानध्यक्ष शंकरशरण दास व पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने, थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता के प्रति संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया।
एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना के रिकॉर्ड के रखरखाव की सराहना की और सुधार की संभावनाओं पर चर्चा की साथ ही ठंड के मौसम में अत्यधिक गश्त बढ़ने को निर्देश दिया।